हरिद्वार: लड़की को बार-बार कॉल करके और मैसेज भेजकर परेशान करना युवक को भारी पड़ गया. लड़की ने युवक की इन हरकतों से परेशान होकर मामले की शिकायत परिजनों से की. इसके बाद परिजनों ने युवक की जमकर धुनाई की. इतना ही नहीं लड़की ने युवक को चप्पलों से जमकर पीटा. युवक की पिटाई का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मामला हरिद्वार जिले के ज्वालापुर थाना क्षेत्र के जटवाड़ा पुल के पास का है. जानकारी के मुताबिक युवक लड़की को कॉल कर और अश्लील मैसेज परेशान करता था. लड़की ने युवक को काफी समझाया, लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. आखिर में लड़की ने परेशान होकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने युवक का सबक सिखाया.
लड़की ने जटवाड़ा पुल के पास युवक की जमकर पिटाई है. इस दौरान युवती ने युवक का वीडियो भी बनाया. युवक की पिटाई की तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई थी. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पिटाई के दौरान युवक, लड़की और उसने परिजनों से मांफी मांगता हुआ भी दिख रहा है और दोबारा से इस तरह की हरकत नहीं करने की बात कह रहा है. लड़की का कहना है कि युवक कई दिनों से उसे अश्लील मैसेज कर रहा था और कॉल करके परेशान कर रहा था. मना करने के बावजूद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वहीं इस वीडियो के लेकर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस का कहना कि उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है.