नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में पॉवर कट हो सकता है। यह आशंका अचानक तेज हो गई जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को मत्र लिखकर तुरंत ही हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में बताया कि राजधानी में कोयला की कमी से पॉवर सप्लाई बुरी तरह बाधित हो सकती है। जिससे ब्लेक आउट की स्थिति पैदा हो सकती है।
बता दें कि राजधानी के बिजली संयंत्र के लिये कोयले पर्याप्त मात्रा में नहीं होने से यह स्थिति पैदा हुई है। टाटा पावर ने ग्राहकों को फोन पर मैसेज देकर बिजली के उपयोग कम से कम करने की अपील की है। इससे पहले ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने भी कोयले की कमी होने के संकेत दिये थे।
मालूम हो कि दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे वैगन से प्लांट्स तक कोयले भेजे जाने का प्रबंध तत्काल करना चाहिये। उन्होंने आशंका जाहिर की जिस तरह से ऑक्सीजन की किल्लत पैदा की गई,उसी तरह से किये जा सकते है। ताकि किसी तरह की ब्लैक आउट से बचा जा सके। दिल्ली में कोयले की सप्लाई तत्काल नहीं होने से अगले दो दिनों में गंभीर हालात पैदा होंगे