अपने बेतुके बयानों के लिए हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस (bollywood actress) स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) सोशल मीडिया ट्रोलिंग और हैशटैग से परेशान(Tired of social media trolling and hashtags) हो गई हैं. रविवार को उन्होंने एक ट्विटर यूजर(Twitter User) और यूट्यूब इंफ्लुएंसर (YouTube Influencer) के खिलाफ दिल्ली के वसंत कुंज थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक, दोनों आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की मूवी के एक सीन को हैशटैग के साथ सर्कुलेट कर रहे हैं जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है.
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने IT एक्ट और अन्य धाराओं में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. अब पुलिस जल्द ही इस मामले में ट्विटर से जवाब मांगेगी और जानना चाहेगी कि आखिर किन-किन ट्विटर अकाउंट से ये ट्वीट किए गए थे.
आपका बताते चलें कि हाल ही में स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने एक इंटरव्यू में सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा, ‘ ये जो ऑनलाइन हेटर्स हैं ये अब मेरी पहचान बन गए हैं. मुझे टारगेट करके एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मेरे खिलाफ सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है. इसकी वजह से मेरे माता-पिता को काफी परेशानी होती है. कुछ लोग है जो चाहते है मैं चुप हो जाऊं, सोशल मीडिया पर डर कर रहूं इसलिए वो लोग मुझे ट्रोल करते हैं. लेकिन मैं इसका विरोध करना महत्वपूर्ण समझती हूं.’
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) लास्ट टाइम फिल्म वीरे दी वेडिंग (Veere Di Wedding) में नजर आई थीं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुईं. हालांकि इस वक्त स्वरा अपनी अप-कमिंग फिल्म शीर कोरमा (Sheer Qorma) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस मूवी में वे शबाना आजमी और दिव्या दत्ता के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म पर अभी काम चल रहा है. इसके अलावा वे जहां चार यार (Jahaan Chaar Yaar) मूवी का हिस्सा थीं.
INPUT:- ZEE MEDIA