Wednesday, January 8, 2025
Home > Uncategorized > यूजर ने पोस्ट की हेमा मालिनी की बीड़ी के विज्ञापन वाली तसवीर, धर्मेंद्र ने दिया पोस्ट करने वाले को जवाब

यूजर ने पोस्ट की हेमा मालिनी की बीड़ी के विज्ञापन वाली तसवीर, धर्मेंद्र ने दिया पोस्ट करने वाले को जवाब

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हैं। इनमें दोनों के फोटोज अलग-अलग बीड़ियों के ऐड में छपे हैं। एक यूजर ने ये पिक्स पोस्ट करके लोगों से इस पर मजेदार कैप्शन लिखने को कहा है। मजेदार बात है कि इस यूजर को खुद धर्मेंद्र ने जवाब दिया है और बताया है कि दोनों कटार बीड़ी और राम प्रताप छाप बीड़ी में कैसे दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट पर कई लोग धर्मेंद्र के सपोर्ट में बोले हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि उसने अमिताभ बच्चन को भी ऐड में बीड़ी पीते देखा है।

प्रशांत नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है, जब बीड़ी का ऐड सुपर स्टार करते थे। इसमें मजेदार कॉमेंट लिखें। यूजर ने धर्मेंद्र को टैग भी किया है। फोटो में राम प्रताप छाप बीड़ी में हेमा मालिनी की तस्वीर है। स्पेशल कटार बीड़ी में धर्मेंद्र का चेहरा दिख रहा है और एक हाथ है जिसमें धुआं देती बीड़ी दिख रही है।

धर्मेंद्र ने इस पर जवाब दिया है, तब बिना पूछे कोई भी कुछ भी छाप देता था भला हो इन मौका परस्तों का… प्रशांत जी आप भी खुश रहें। यूजर ने धर्मेंद्र को जवाब दिया है, सच बताने के लिए शुक्रिया धरम जी। सॉरी हमें तो पता ही नहीं था। हमने तो ये पुरानी फोटो इंटरनेट पर देखी और सोचा कि सच में स्टार्स ऐड करते होंगे। आपसे रिप्लाई मिला ह धन्य हो गए।

धर्मेन्द्र के इस जवाब से प्रभावित होकर एक यूजर ने लिखा, “आपकी इस प्रतिक्रिया से दिल खुश हों गया वो दौर याद है हमे जब आपकी कोई भी फिल्म चलती थी तो घर से जाने की इजाजत तो नही होती थी हमे रात भर जाग कर बस आपकी आवाज और ढिसुम ढिसुम सुनता था ।।।।।1995 में मेरा जन्म हुआ लेकिन बहुत कम उम्र में ही आपका दीवाना हो गया था और आज भी हूं”