Thursday, January 9, 2025
Home > Uncategorized > विमल के ऐड पर अक्षय कुमार ने मांगी माफी, फैंस की नाराजगी दूर करने के लिए किया बड़ा वादा

विमल के ऐड पर अक्षय कुमार ने मांगी माफी, फैंस की नाराजगी दूर करने के लिए किया बड़ा वादा

‘विमल, बोलो जुबां केसरी’. अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ज्यादा दिनों तक ये लाइन बोलते टीवी पर नजर नहीं आएंगे. दरअसल, गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने को लेकर पिछले कई दिनों से आलोचनाओं से घिरे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि वे अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करते हुए अब कभी गुटखा कंपनी का विज्ञापन नहीं करेंगे. आइये आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार ने इस मसले पर और क्या कहा है?

अक्षय कुमार ने बुधवार देर रात एक ट्वीट किया इसमें उन्होंने लिखा, “‘मुझे माफ़ कर दीजिए, मैं अपने सभी फैंस और शुभचिंतकों से माफ़ी मांगता हूं. पिछले कुछ दिनों के दौरान आई आपकी प्रतिक्रिया ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया. हालांकि मैने तंबाकू को कभी एंडोर्स नहीं किया है और ना ही आगे कभी करूंगा. विमल इलाइची के साथ मेरे जुड़ने को लेकर आपकी जो भावनाएं हैं उनकी मैं सराहना करता हूं. इसलिए पूरी विनम्रता के साथ मैं अपने कदम वापस खींचता हूं.”

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि वे अभी कुछ दिनों तक विमल इलायची के विज्ञापन में नजर आएंगे. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने आगे लिखा, “‘मैंने फैसला किया है कि इस विज्ञापन से मुझे मिली सारी रकम को मैं एक अच्छे काम काम में लगाऊंगा. हालांकि, (कंपनी) ब्रांड तब तक विज्ञापन को टीवी पर दिखती रहेगी, जब तक कि मेरे कॉन्ट्रैक्ट का लीगल टाइम पूरा नहीं हो जाता. लेकिन मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं भविष्य में सोच समझकर अपने आगे विज्ञापन को चुनूंगा. इसके बदले मैं हमेशा आप सभी से आपका प्यार और शुभकामनाएं चाहूंगा.”

बता दें, विमल इलाइची एक हालिया विज्ञापन में शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार भी नजर आए थे. इसमें ये तीनों विमल ब्रांड को सलामी देते हुए इलाइची खाते नजर आ रहे हैं. यह सब देख अक्षय कुमार के फैंस बेहद नाराज हो गए. उन्होंने तंबाकू से जुड़े एक ब्रांड को प्रमोट करने को लेकर ट्विटर पर अक्षय कुमार को जमकर ट्रोल किया.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अक्षय कुमार से माफी की मांग करते हुए पद्म श्री सम्मान वापस करने को भी कहा. बहरहाल, अब खिलाड़ी कुमार ने फैंस की प्रतिक्रियाओं को गंभीरता से लेते हुए विमल इलायची से नाता तोड़ लिया है. हालांकि, इस पर उनके फैंस कैसे रिएक्ट करते हैं, ये तो वक्त ही बताएगा.