Home > Uncategorized > IPL 2022 FINAL, गुजरात के जीतते सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा, FIXING का लगा आरोप, जाने क्यों भड़के हैं फैंस, मोदी-शाह पार आय मीम्स

IPL 2022 FINAL, गुजरात के जीतते सोशल मीडिया पर हुआ हंगामा, FIXING का लगा आरोप, जाने क्यों भड़के हैं फैंस, मोदी-शाह पार आय मीम्स

इंडियंन प्रीमियर लीग ( IPL 2022) के 15वें संस्करण 75 मुकाबले में अब TATA IPL 2022 की विजेता टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) मिल चुकी है। IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। इस महामुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी की। जिसके बाद गुजरात टाइटंस शुरुआत से ही मैच में हावी बना रहा और अंत में लो स्कोरिंग फाइनल मैच में 11 गेंद रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटंस ( GT) में अपने डेब्यू सीजन में ही ट्राफी अपने नाम करके सबको चौका दिया है.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया.

बता दें, IPL समापन के बाद आज 15वें सीजन में नया चैम्पियन मिल गया है. गुजरात टाइटंस ने आज आज खिताब जीत कर चर्चा में बन गया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अलग ही बवाल चल रहा ट्विटर पर फिक्सिंग trend कर रहा है. फैंस ने सोशल मीडिया कुछ बाते लिखी है जो चर्चा में है. दरअसल फैंस द्वारा कई तरह के सवाल उठाये जा रहे है, जैसे की टॉस जीतकर संजू सैमसन का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सबको खटकने लगा. और उसके बाद हार्दिक पांड्या को जीत के बाद एक्साइटेड नहीं दिखाई दिए. तो कोई कहा रहा होम मिनिस्टर अमीता शाह, BCCI सेक्रेटरी जय शाह, फाइनल का मुकाबला अहमदाबाद में हुआ तो सब गुजरात का जितना ही फिक्स था. आइये देखते है सोशल मीडिया पर फैंस क्यों भड़के है कैसा बाते लिख रहे है.

https://twitter.com/Junaidk18038697/status/1530982698616909824?t=iyOxIrdaj1jvwrCrRN17hQ&s=19
https://twitter.com/sarthakvb_108/status/1530984316913668096?t=wo5oU1QIofclx9HOKPhz5Q&s=19
https://twitter.com/vgcggvhbj/status/1530984560854347776?t=Skj-0pBeZ1xIQpfUx80X6g&s=19
https://twitter.com/sarthakvb_108/status/1530982842540249088?t=xxyAq8aiJYq8vpXUcO7Zag&s=19
https://twitter.com/imranba41465365/status/1530985058198122496?t=FwJiv4gNYkuAb0YNtgeZNQ&s=19