Home > Uncategorized > सिद्धू मूसेवाला का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कहा था- “भूल जाओ, मुझे…”

सिद्धू मूसेवाला का आखिरी पोस्ट सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, कहा था- “भूल जाओ, मुझे…”

पंजाब के जाने माने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की कल दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई. उन पर दिन दहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई. सिद्धू मूसेवाला के निधन से अब भी उनके फैन्स सदमे में हैं. वे विश्वास ही नहीं कर पा रहे कि उनका फेवरेट सितारा अब उनके बीच नहीं रहा. महज 28 साल की छोटी उम्र में सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया को अलविदा कह गए. Sidhu Moosewala के जाने के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके गाने और पोस्ट लगातार वायरल हो रहे हैं. ऐसे में सिंगर का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब चर्चा का विषय बन गया है.

बता दें, 4 दिन पहले Sidhu Moosewala ने यह पोस्ट किया था. इस पोस्ट में उन्होंने अपने गाने का वीडियो शेयर किया था. इसे शेयर करते हुए उन्होंने पंजाबी में लिखा था, “इसे भूल जाओ, लेकिन मुझे गलत मत समझो”. सिद्धू के आखिरी पोस्ट को 96 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं. सिद्धू का यह लेटेस्ट पोस्ट अब फैन्स के बीच धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. उनके इस आखिरी पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं. साथ ही लोग इस बात से भी हैरान हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा कैप्शन क्यों लिखा था.

बात करें Sidhu Moosewala के आखिरी ट्विटर पोस्ट की तो उसमें उन्होंने एक बंदूक के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “U DONEEEEEEE ?????”. उनके उस ट्वीट पर खूब कंट्रोवर्सी भी हुई थी. सिंगर पर अक्सर यह आरोप लगते थे कि वे गन वायलेंस को प्रमोट करते हैं. वे गाने से लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट तक में अधिकतर गन के साथ नजर आते थे. इस बात को लेकर उन पर केस भी हुआ था. गौरतलब है कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका 4 जून को गुरुग्राम में एक कॉन्सर्ट होना था, जो अधूरा रह गया.