Thursday, January 9, 2025
Home > Uncategorized > फैक्ट चैकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबेर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

फैक्ट चैकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर मोहम्मद जुबेर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया है। जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईपीसी की धारा 153ए/295ए के तहत दर्ज मामले में जांच के दौरान कथित तौर पर मोहम्मद जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उन्हें इस मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच के लिए जुबैर की पुलिस रिमांड मांगने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।

ऑल्टन्यूज के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा ने ट्वीट कर बताया कि मोहम्मद जुबैर को एक अलग मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था, लेकिन इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रतीक सिन्हा ने आरोप लगाया कि अनिवार्य नोटिस नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ‘बार-बार अनुरोध के बावजूद हमें एफआईआर की कॉपी नहीं दी गई।’

मोहम्मद जुबैर ऑल्ट न्यूज नाम से फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं। उन पर कथित फैक्ट चेकिंग के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।