वाशिंगटन, एजेंसी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने मंकीपाक्स के प्रकोप को अब वैश्विक आपातकाल घोषित कर दिया है। समाचार एजेंसी एपी ने यह जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक यह वायरस दुनिया के 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, मंकीपाक्स जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला वायरस है, इससे संक्रमित होने पर चेचक के रोगियों के लक्षण पाए जाते हैं।
वहीं समाचार एजेंसी रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि पूरी दुनिया में मंकीपाक्स के 14,000 मामलों की पुष्टि हुई है। अफ्रीका में पांच लोगों की मंकीपाक्स से मौत हुई। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार ज्यादातर मामले स्पेन, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड में पाए गए हैं। भारत में भी उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है जो हालात पर नजर रखेगी।
भारत में भी उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है जो हालात पर नजर रखेगी। मंकीपाक्स भारत में भी दस्तक दे चुका है। केरल में मंकीपाक्स के कुल तीन मामले सामने आ चुके हैं। पिछले सप्ताह केरल के कन्नूर जिले में दूसरा मामला मिला था जबकि पहला मामला दक्षिण केरल के कोल्लम जिले से 14 जुलाई को सामने आया था। केरल सरकार मंकीपाक्स को लेकर मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर चुकी है। सभी निजी और सरकारी अस्पतालों को इस एसओपी का पालन करना होगा।