Thursday, January 9, 2025
Home > Uncategorized > Asia Cup: मांजरेकर ने सवाल पूछकर उड़ा दिए नसीम शाह के होश ” रन तो पड़ेगें ही”, उतर गया बॉलर का चेहरा

Asia Cup: मांजरेकर ने सवाल पूछकर उड़ा दिए नसीम शाह के होश ” रन तो पड़ेगें ही”, उतर गया बॉलर का चेहरा

एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। जहां इस रोमांच से भरे इस मुकाबले में दोनों टीमों का पलड़ा भारी है। पिछले 30 टी 20 मुकबले में इस मैदान पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 26 दफा जीती है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 170 रन बनाए। जहां अब जीत के लिए भारत को 171 रनों की दरकार है। वहीं उतार चढ़ाव भरे मैच में एक समय श्रीलंका की टीम 58 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी वहीं इसके बाद राजपक्षे ने आतिशी 71 नाबाद रन की बदौलत टीम ने 170 का स्कोर प्राप्त किया। वहीं मैच के दौरान नसीम शाह से मांजरेकर ने जबरदस्त चुटकी नसीम शाह से ले डाली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही जहां उनके टॉप 5 बल्लेबाज महज 58 रन पर पवेलियन वापस लौटे। जाने शिमशा मोहम्मद हसनैन और रउफ ने पावर प्ले में धारदार गेंदबाजी की और श्रीलंका की टीम को बैकफुट पर धकेला।

नसीम शाह ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर कुशल मेंडिस को 0 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया जहां कुशल मेंडिस गोल्डन डक का शिकार बने। इससे फल एशिया कप में नसीम शाह ने लोकेश राहुल और नबी को गोल्डन डक पर आउट किया था। लेकिन पहले कुछ ओवर के बाद श्रीलंका के बल्लेबाज हसरंगा ने उन्हें रिमांड पर लिया। जहां नसीम शाह ने 4 ओवर में 10 की इकॉनोमी से 40 रन लुटाए और एक विकेट लिया। इस मैच में उन्होंने 9 डॉट गेंद डालीं। पाकिस्तान की ओर से रऊफ ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाएं

मांजरेकर ने ली नसीम शाह की चुटकी
मांजरेकर ने नसीम शाह से कहा की मैं आपसे आखिरी ओवर की नहीं पहलेओवर की विकेट के बारे में पुछुगा, क्योंकि कमेंट्री बॉक्स में सभी ने कहा कि यह विकेट ऑफ द टूर्नामेंट है। इसपर नसीम शाह ने कहा कि ज्ञान सिंह हो रही थी और मैं गुड लाइन पर डालने की कोशिश कर रहा था और मुझे सफलता मिली।

इसके बाद नसीम शाह ने कहा की हम उन्हें 120 रनों पार समेटना चाह रहे थे लेकिन आखिरी में जड़ा रन निकल गए । इसपर संजय मांजरेकर ने चुटकी लेते हुए कहा की “यह तो होना ही था रन तो पड़ने ही थे ” फिर बात को संभालते हुए कहा की क्योंकि ग्राउंड भी छोटी है बल्लेबाज सेट हो चुके थे। वहीं ये जवाब सुनते ही नसीम का चेहरा उतर सा गया उन्हें समझ में नहीं आया वे क्या जवाब दें। इसके बाद उन्होंने कहा की आशा करते हैं की हमारे बल्लेबाज इस लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।