Tuesday, November 12, 2024
Home > Uncategorized > अलमोड़ा : 11 साल पहले बनी सड़क हो गई बदहाल, ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

अलमोड़ा : 11 साल पहले बनी सड़क हो गई बदहाल, ग्रामीणों ने सड़क पर ही कर दी धान की रोपाई

अल्मोड़ा में बरसात का मौसम आते ही कई सड़कें ऐसी हैं जिनकी हालत खस्ता हो जाती है। बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ और गड्ढों के कारण उस पर चलना मुश्किल हो जाता है. हर साल की तरह इस साल भी मोटर मार्ग की हालत खराब है और अब ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
विकासखंड के अंतर्गत धौन-रीठाचौरा मोटर मार्ग की हालत खस्ता हो गई है। बरसात के मौसम में जगह-जगह कीचड़ और गड्ढों के कारण सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. ध्यान न देने पर लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया। उन्होंने गांव के पंचायत घर के पास सड़क पर धान के पौधे रोपकर प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया।

सड़क बने 11 साल हो गए हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि विभाग को आइना दिखाने के लिए उन्हें ऐसा करना पड़ा. धौन-रीठाचौरा सड़क बने 11 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क पर सोलिंग और डामरीकरण नहीं हो सका है। तीन साल पहले प्राकृतिक आपदा से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई धौन के पास सड़क उसी हालत में है। ऐसे में आगे की आवाजाही रुक गई है.

सीएम की घोषणा के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि सीएम की घोषणा के बाद भी सड़क सुधारीकरण नहीं हुआ है. उन्होंने जल्द ही उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है