Home > Uncategorized > Uttarakhand: लाल किले पर दिखी उत्तराखंडी वेशभूषा की झलक, जौनसारी वस्त्रों से खींचा सबका ध्यान

Uttarakhand: लाल किले पर दिखी उत्तराखंडी वेशभूषा की झलक, जौनसारी वस्त्रों से खींचा सबका ध्यान

देश-दुनिया में अपनी अनूठी संस्कृति के लिए मशहूर जौनसार बावर की पौराणिक वेशभूषा स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर आकर्षण का केंद्र बनी। वहां मौजूद लोगों ने जौनसार बावर के महिला-पुरुषों के समूह के साथ सेल्फी ली। उत्तराखंड सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर जौनसार बावर जनजाति कल्याण समिति, दिल्ली के लगभग 50 महिलाओं और पुरुषों के एक समूह को लाल किले पर भेजा।

जौनसार बावर की वेशभूषा ने सबका ध्यान खींचा

सभी लोग एक साथ उत्तराखंड भवन से रवाना हुए। जौनसारी वेशभूषा घाघरा, जागा, दांतू में महिलाओं का समूह जैसे ही लाल किले पर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों का ध्यान जौनसार बावर बने समूह पर गया। ग्रुप के साथ सेल्फी लेने वालों का तांता लग गया। लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण तक जौनसार बावर की 50 महिलाएं और 50 पुरुषों का समूह मौजूद रहा।

ग्रामीण खुशी से झूम उठे

जब ग्रामीणों ने टीवी पर जौनसार बावर की वेशभूषा में लाल किले पर पहुंचे महिलाओं और पुरुषों को देखा तो क्षेत्र में खुशी का माहौल नजर आया। क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि यह गर्व की बात है कि गांवों में उनके त्योहारों पर पहनी जाने वाली पोशाकों का आकर्षण दिल्ली के लाल किले तक पहुंच गया है।