Home > Uncategorized > सुरजेवाला के बिगड़े बोल- BJP के समर्थक और वोट देने वाले राक्षस, CM खट्टर ने दिया जवाब

सुरजेवाला के बिगड़े बोल- BJP के समर्थक और वोट देने वाले राक्षस, CM खट्टर ने दिया जवाब

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में एक जनसभा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर विवादित बयान दे दिया, जिससे देश की सियासत गर्मा गई है। बीजेपी के नेता भी कांग्रेस और सुरजेवाला पर पलटवार कर रहे हैं।

सुरजेवाला ने अपने संबोधन में हरियाणा सरकार को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को वोट देने वाले और उनके समर्थक राक्षस प्रवृत्ति के हैं। मैं महाभारत की धरती से उन्हें श्राप देता हूं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि युवाओं के भविष्य को मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लगाकर बेच रहे हैं। उनका दरवाजा हमने कई बार खटखटाया। हम कहते हैं कि नौकरी ना दो, कम से कम मौका तो दो। जब नौकरी मिलनी होगी, मिल जाएगी, लेकिन आप पेपर में बैठने की इजाजत तो दो।

सीएम ने किया पलटवार
वहीं हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके इस बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि केवल राक्षस प्रवृत्ति के परिवार में जन्मा व्यक्ति ही ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकता है। मुझे लगता है कि ये असंसदीय भाषा है। हम इस पर जरूर संज्ञान लेंगे।