कांवड़ यात्रा के दौरान टैक्सियों का संचालन बंद करने के विरोध में टूरिस्ट टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन लक्ष्मणझूला के वाहन संचालक और पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। वाहन स्वामियों ने यात्रा रूट पर अतिरिक्त वैकल्पिक व्यवस्था जुटाने की मांग की।
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के समीप मंगलवार को टूरिस्ट टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन लक्ष्मणझूला के वाहन स्वामी और वाहन चालक एकत्रित हुए। एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत सिंह पयाल के नेतृत्व में वाहन स्वामी और चालकों ने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
एसोसिएशन के सचिव बिजेंद्र बिष्ट ने कहा कि यूनियन में करीब 350 से 400 वाहन पंजीकृत हैं। इन वाहनों का रूट नीलकंठ धाम है। 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो गया था। वाहन चालक और स्वामियों को उम्मीद थी कि इस यात्रा से उनकी वित्तीय स्थिति सुधरेगी, लेकिन 29 जुलाई को पौड़ी पुलिस प्रशासन ने यूनियन के वाहन चालक और स्वामियों को 2 अगस्त तक वाहनों का संचालन बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।
अनिल पयाल ने कहा कि वाहनों का संचालन बंद होने से वाहन स्वामी और चालकों को वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन करने वालों में बिजेंद्र बिष्ट, देवेंद्र राणा, देवेंद्र शर्मा, विजय नेगी, गोकुल राणा, रजनीश रावत, विनोद भंडारी, संतोष चौधरी आदि शामिल रहे।