Home > Uncategorized > Rishikesh News: जाखन नदी में आए उफान से सूर्यधार-सनगांव मार्ग का एक हिस्सा बहा

Rishikesh News: जाखन नदी में आए उफान से सूर्यधार-सनगांव मार्ग का एक हिस्सा बहा

डोईवाला और डोईवाला से सटे हुए टिहरी क्षेत्र के पहाड़ों में पिछले कुछ घंटों के दौरान हुई भारी बारिश के कारण जाखन नदी में इस सीजन का सबसे अधिक पानी आया। जिससे सूर्यधार-सनगांव मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह नदी में समा गया। जिससे दर्जनों पहाड़ी गांवों के सैकड़ों लोगों को आवाजाही करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार रात हुई भारी बारिश के बाद बुधवार सुबह जब लोग सूर्यधार-सनगांव से भोगपुर थानो मार्ग मुख्य मार्ग की तरफ जाने लगे तो उन्हे सूर्यधार-सनगांव मार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखाई दिया। इससे पहले सोमवार को जाखन नदी के तेज बहाव में इसी मार्ग की सुरक्षा दीवार और पुश्ता तेज बहाव में बह गया था। सुरक्षा दीवार और पुश्ता बहने के बाद इसी स्थान से बुधवार को मार्ग का एक हिस्सा भी नदी में समा गया।

मार्ग का हिस्सा बहने के कारण पहाड़ी क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों का संपर्क भोगपुर-थानो मुख्य मार्ग से कटने का खतरा बढ गया है। फिलहाल जाखन नदी उफनती हुई बह रही है। जाखन नदी का यह उफान रानीपोखरी पुल से भी दिखाई दे रहा है। इस सीजन में पहली बार रानीपोखरी पुल के नीचे पानी का अधिक बहाव दिखाई दिया है। सामाजिक कार्यकर्ता पुनीत रावत कि पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार कई घंटों की तेज बारिश के कारण जाखन और उसकी सहायक नदियों में पानी आता है। जिससे जाखन नदी में उफान आ जाता है। अधिकांश बार अगस्त के माह में ही जाखन नदी में उफान दिखाई देता है।

-पिछले साल जाखन नदी में आए उफान से मार्ग की दीवार और पुश्ते कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हैं। इस बरसात में भी नुकसान हुआ है। दो बार संबधित ऐस्टीमेंट बनाकर आपदा और अन्य मदों में पहले ही दिया जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कराया जाएगा। राहुल कुमार सैनी जेई लोक निर्माण विभाग