उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में अब गीले कचरे के निस्तारण की समस्या नहीं रहेगी। केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत धाम में बायो कम्पोस्टर मशीन लगाई गई है। नगर पंचायत गंगोत्री ने मशीन के जरिए करीब छह टन खाद भी तैयार कर दी है, जिसे वन विभाग को उनकी नर्सरियों में इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा।
चारधाम यात्रा सीजन के दौरान गंगोत्री धाम में प्रतिदिन करीब 500 किलो तक कूड़ा निकलता है, जिसमें गीले कचरे की मात्रा सर्वाधिक 300 किलो है। अब तक नगर पंचायत गंगोत्री की ओर से गीले कचरे को एकत्रित कर पिटों में जमा कर दिया जाता था, लेकिन धाम में अधिक ठंड होने के चलते यह सड़ नहीं पाता था।
अब यहां केंद्र सरकार की प्रसाद (योजना तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) के तहत बायो कम्पोस्टर मशीन स्थापित की गई है। करीब 30 लाख की यह मशीन गीले कचरे को खाद में बदल देती है। नगर पंचायत गंगोत्री की अधिशासी अधिकारी कुसुम राणा ने बताया कि मशीन एक दिन में दो टन तक गीले कचरे से खाद बना देती है। मशीन का संचालन इसी यात्रा सीजन से शुरू किया गया है। जिससे अब तक करीब छह टन खाद तैयार कर ली गई है। बताया कि इस खाद को वन विभाग को उनकी नर्सरियों में प्रयुक्त करने के लिए दिया जाएगा।