Thursday, January 9, 2025
Home > उत्तराखण्ड > सीएम पुष्‍कर सिंह धामी दर्शन करने पहुंचे बद्रीनाथ, मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया भगवान का आशीर्वाद

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी दर्शन करने पहुंचे बद्रीनाथ, मंदिर में पूजा-अर्चना कर लिया भगवान का आशीर्वाद

देहरादून: बद्रीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर यानी कार्तिक पूर्णिमा को बंद हो जाएंगे। इस बीच, बुधवार को उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर उन्‍होंने कहा, यात्रा अपने अंतिम चरण में है। इस बार की यात्रा की व्‍यवस्‍था पर हमारे सभी तीर्थ-पुरोहित समाज के लोग, धार्मिक संगठनों के लोग, होटल असोसिएशन वगैरह ने संतुष्टि व्यक्त की है।

सीएम धामी ने आगे कहा, अब कपाट बंद होने में चार दिन बचे हैं, लेकिन भक्त अभी भी बड़ी संख्या में भगवान बद्री विशाल के दर्शन करने के लिए यहां हैं। केदारनाथ धाम की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा, 2012 की आपदा के समय में केदारनाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया था। लेकिन आज उसकी मरम्मत और पुनर्निर्माण के बाद, यह एक भव्य केदार और दिव्य केदार बन गया है।

केदारनाथ की विकास योजनाओं पर उन्‍होंने कहा, यहां 2000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं पर काम हो रहा है। यह क्षेत्र तेजी से नवीनीकृत और पुनर्निर्मित किया जा रहा है। यहां कई काम किए जा रहे हैं, कई चरणों में काम किया जा रहा है।

धामी का कहना था, इसी तरह, हमारे भगवान बद्री विशाल के इस धाम में भी हमारे प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मास्टर प्लान के तहत यहां कई निर्माण कार्य चल रहे हैं। इस जगह का स्वरूप बहुत बदल गया है। आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा। आने वालों को कोई समस्या न हो, सुविधा अच्छी हो। हम हर साल यात्रा को अच्छा बनाने के लिए प्रयास करेंगे। जहां भी यात्रा में और सुधार की जरूरत है, हम उसे सुधारेंगे।