Home > Uncategorized > Uttarakhand: रोबोटिक विधि से AIIMS ऋषिकेश में पहली बार हुई ये सर्जरी, 5 घंटे में 10 kg वजन गायब

Uttarakhand: रोबोटिक विधि से AIIMS ऋषिकेश में पहली बार हुई ये सर्जरी, 5 घंटे में 10 kg वजन गायब

ऋषिकेश: 51 वर्षीय महिला जो मोटापे, उच्च रक्तचाप और थायराइड जैसी समस्याओं से ग्रसित थी, उनका वजन 110 किलोग्राम था। रोबोटिक बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद उनका वजन 10 किलोग्राम घट गया।

सर्जरी करने वाले गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी विभाग के सर्जन डॉ. लोकेश अरोड़ा ने जानकारी दी कि हाल ही में सहारनपुर की एक 51 वर्षीय महिला को मोटापे, हाई ब्लड प्रेशर, जोड़ों के दर्द और थायरॉयड जैसी समस्याओं के कारण गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी की गई। महिला का वजन 110 किलोग्राम था और वह पहले जनरल मेडिसिन की ओपीडी में आई थी, जहां विभिन्न जांचों से उसकी बीमारियों का पता चला। इसके बाद सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलाॅजी विभाग की टीम ने महिला के लिए रोबोटिक बैरिएट्रिक ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। यह जटिल सर्जरी करीब पांच घंटे चली और इसके बाद महिला का वजन 10 किलो कम हो गया।

सफलतापूर्वक की गई जटिल बैरिएट्रिक सर्जरी
बैरिएट्रिक सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है, जो शरीर के वजन को कम करने के लिए की जाती है। यह ऑपरेशन विशेष रूप से उन लोगों के लिए प्रभावी है, जो वजन कम करने के अन्य उपायों से सफलता नहीं पा पाए। इस ऑपरेशन से शरीर में कोई निशान नहीं होते और रिकवरी जल्दी होती है। एम्स के निदेशक प्रो. मीनू सिंह और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने इस सर्जरी को सफलतापूर्वक संपन्न करने पर ऑपरेशन टीम को बधाई दी। इस प्रकार के ऑपरेशनों के लिए ओबेसिटी एवं मेटाबोलिक हेल्थ की ओपीडी प्रत्येक शनिवार को की जाती है, जिसमें सभी संबंधित डॉक्टर उपलब्ध रहते हैं।