Home > Uncategorized > Uttarakhand: नदी में गिरी सेना भर्ती से लौट रहे युवकों की कार, चमत्कार से बची 9 लोगों की जान

Uttarakhand: नदी में गिरी सेना भर्ती से लौट रहे युवकों की कार, चमत्कार से बची 9 लोगों की जान

पिथौरागढ़: चंपावत पिथौरागढ़ सेना भर्ती से लौट रहे मध्य प्रदेश के युवाओं की कार अनियंत्रित होकर लोहाघाट लोहावती नदी में गिर गई। हादसे में नौ युवक घायल हो गए।

सोमवार को मध्य प्रदेश के युवाओं की ईको कार शाम को अनियंत्रित होकर लोहाघाट के शिवायल पुल से लोहावती नदी में जा गिरी. हादसे में चालक समेत नौ युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना की सूचना पर स्थानीय प्रशासन, पुलिस युवाओं ने सभी घायलों को लोहावती नदी से निकालकर 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सभी घायल युवाओं का इलाज चल रहा है।

घायलों की जान बचाने में स्थानीय युवा अजय ढेक, नगर पालिका के कर्मचारी सुमित गड़कोटी की भूमिका सराहनीय रही. दोनों युवाओं ने जान की परवाह ना करते हुए पुलिस व फायर टीम के साथ घायलों को रेस्क्यू किया. बचाव अभियान में नगर पालिका ईओ सौरभ नेगी, प्रमोद महर, राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार, 112 कर्मी, एएसआई गोपाल सनवाल, ललित रावल, चीता पुलिसकर्मी सुनील कुमार, संजय जोशी आदि शामिल रहे. वाहन चालक पिथौरागढ़ का निवासी बताया जा रहा है. अन्य आठ घायल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, जो पिथौरागढ़ सेना भर्ती से शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे।