Home > Uncategorized > उत्तराखंड निकाय चुनाव: सुलझा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, जारी होगी अधिसूचना.. BJP की तैयारियां शुरू

उत्तराखंड निकाय चुनाव: सुलझा ओबीसी आरक्षण का मुद्दा, जारी होगी अधिसूचना.. BJP की तैयारियां शुरू

देहरादून: उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर उत्तराखंड राजभवन ने ओबीसी आरक्षण संबंधी अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी हैं। पौड़ी जिले में सभी ग्यारह वार्डों को लेकर मीटिंग हुई है।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर उलझा हुआ ओबीसी आरक्षण का मुद्दा सुलझने के बाद इसी महीने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है। दरअसल राजभवन की विधि टीम ने एक कानून का हवाला देकर उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव रोक दिए थे। निकाय चुनाव में लागू होने वाले ओबीसी आरक्षण को लेकर यह रोक लगी थी।

शासन ने दूर की कंफ्यूजन
इसके बाद राज भवन ने शासन स्तर से ही विधि विभाग से ओबीसी आरक्षण पर कानून की जानकारी मांगी थी। शासन ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को कुछ कानून का हवाला देते हुए मंजूरी दी और कहा कि राजभवन चाहे तो अध्यादेश को मंजूरी दे सकता है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद ओबीसी आरक्षण लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इसके साथ ही निकाय चुनाव होने का रास्ता साफ हो गया है।

बीजेपी की तैयारी शुरू
नगर पालिका पौड़ी गढ़वाल के सभी 11 वार्डों में चुनाव प्रभारी नियुक्त किए जाने को लेकर भाजपा जिला कार्यालय मेंबैठक हुई। इससे माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी में आने वाले निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पार्टी में भाजपा के नगर पालिका पौड़ी में निकाय चुनाव प्रभारी वह निवा वर्तमान ब्लाक प्रमुख केश्वर नीरज पैंटी ने प्रत्याशियों की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्दी ही तीन सदस्यों का पर्यवेक्षक दल पौड़ी पहुंचेगा और चुनाव की तैयारी का जायजा लेगा।