Wednesday, January 8, 2025
Home > Uncategorized > उत्तरकाशी के वैभव बिजल्वाण RIMC में सेलेक्ट, उत्तराखंड से हर साल चुना जाता है बस एक छात्र

उत्तरकाशी के वैभव बिजल्वाण RIMC में सेलेक्ट, उत्तराखंड से हर साल चुना जाता है बस एक छात्र

उत्तरकाशी: उत्तरकाशी के वैभव बिजल्वाण, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी (RIMC) में उत्तराखंड की इस साल की एंट्री हैं। फुटबाल के भी बढ़िया खिलाड़ी 12 साल के वैभव बिजल्वाण का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी के लिए चयन हुआ है।

उत्तरकाशी के होनहार छात्र वैभव बिजल्वाण का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी में चयन हुआ है। देश के सबसे प्रसिद्ध आर्मी स्कूल में शीर्ष पर गिने जाने वाले इस स्कूल में उत्तराखंड से हर साल एक बच्चा चुना जाता है। इस साल उत्तरकाशी के उत्तराखंड पुलिस की सी कंपनी के प्रभारी इंस्पेक्टर जगदंबा प्रसाद बिजल्वाण के बेटे वैभव बिजल्वाण का राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी के लिए चयन हुआ है। वैभव सातवीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं और 12 साल के हैं।
वैभव की मां साइबर सेल एसएसपी कार्यालय देहरादून में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। फुटबॉल के बड़े फैन वैभव बिजल्वाण को राज्य समीक्षा की ओर से भी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री अकादमी में चयनित होने के लिए बधाइयाँ, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।