Home > Uncategorized > उत्तराखंड: महाकुंभ के लिए बस और ट्रेन सेवा की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिये समय और किराया

उत्तराखंड: महाकुंभ के लिए बस और ट्रेन सेवा की एडवांस बुकिंग शुरू, जानिये समय और किराया

देहरादून: प्रयागराज में विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 होने जा रहा है। इस महाकुंभ की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उत्तराखंड के निवासियों के लिए प्रयागराज पहुंचने में सुविधा के लिए परिवहन निगम देहरादून से बस सेवा शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आगामी 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ 2025 आयोजित किया जा रहा है। इसी के चलते उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए बस सेवा प्रारंभ करने की योजना बनाई है। इसके तहत ऑनलाइन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। परिवहन निगम द्वारा 10 जनवरी से प्रयागराज के लिए देहरादून से एक वॉल्वो बस और एक साधारण बस का संचालन किया जाएगा।

ये रहेगा बसों का समय
परिवहन निगम ने वॉल्वो बस के लिए किराया 2,279 रुपए निर्धारित किया है, वहीं साधारण बस के लिए 1,160 रुपए निर्धारित किया है। साधारण बस सुबह 10 बजे आईएसबीटी देहरादून से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी। वॉल्वो बस शाम 5 बजे आईएसबीटी देहरादून से प्रयागराज के लिए चलेगी। इन बसों का संचालन होने से यात्रियों को देहरादून से प्रयागराज कुम्भ मेले में पहुँचने में काफी आसानी होगी। इच्छुक यात्री आज से ही बसों की ऑनलाइन टिकट बुक करवा सकते हैं।

देहरादून से प्रयागराज ट्रेन
देहरादून और प्रयागराज की उत्तर में गंगा नदी के दूसरे छोर पर बसे फाफामऊ रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली विशेष आरक्षित ट्रेन के लिए रिजर्वेशन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इस ट्रेन में एक साथ 1,200 यात्रियों के सफर करने की क्षमता होगी। ट्रेन में 2 सामान्य कोच, 12 स्लीपर कोच, और एक-एक थर्ड एसी तथा सेकेंड एसी कोच शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *