विभिन्न संगठनों की ओर से रविवार को बस्तियों की सुरक्षा के लिए राजीवनगर, आंबेडकर नगर कॉलोनी समेत विभिन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया। इस दौरान प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना के दायरे में आने वाले लोगों का पुनर्वास करने और मुआवजा देने की मांग की गई।

दूसरे दिन सीटू, बस्ती बचाओ आंदोलन, महिला समिति, एसएफआई, नौजवान सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राजीवनगर, आम्बेडकर कॉलोनी, डीएल रोड, नालापानी रोड, ऋषिनगर, विजयनगर, चूना भट्ठा, चंदर रोड, नई बस्ती, रिस्पना, अधोईवाला, संजय कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और नुक्कड़ सभाएं आयोजित कीं। आम्बेडकर कॉलोनी, डीएल रोड पर बार एसोशिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष शम्भू प्रसाद ममगाईं ने झंडा दिखाकर पैदल मार्च को रवाना किया। वक्ताओं ने कहा कि बस्तीवासियों के हित में सरकार ठोस कदम उठाए और लोगों को मालिकाना हक दे।

इस दौरान सीपीआई (एम) महानगर सचिव अनंत आकाश, सीटू जिला महामंत्री लेखराज, अध्यक्ष किशन गुनियाल, उपाध्यक्ष भगवंत पयाल, नौजवान सभा संयोजक अभिषेक भंडारी, बस्ती बचाओ आंदोलन के नरेंद्र सिंह, प्रेमा गढ़िया, अर्जुन रावत आदि शामिल रहे।