Home > Uncategorized > क्या जल्द ही BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? पाटीदार नेता ने अब नितिन गडकरी की तारीफ में कही ये बात

क्या जल्द ही BJP में शामिल होंगे हार्दिक पटेल? पाटीदार नेता ने अब नितिन गडकरी की तारीफ में कही ये बात

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की गतिविधियां धीरे-धीरे तेज हो रही है. इस बीच कांग्रेस से इस्तीफा देने के महज कुछ ही दिनों बाद पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने दावा किया है कि वो इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अहम भूमिका अदा करेंगे. इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव एकतरफा होगा. हार्दिक पटेल ने कहा कि बीजेपी को एक विकल्प के रूप में देखते हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) की जमकर तारीफ भी की.

बीजेपी की प्रशंसा करते हुए पाटीदार नेता (Patidar Leader) हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात (Gujarat) के लोग बीजेपी को विकास, शांति और सुरक्षा लाने के रूप में देखते हैं. गुजरात की जनता समझ चुकी है कि बीजेपी (BJP) के शासन में शांति और सुरक्षा है क्योंकि इससे पहले उन्होंने दंगे देखे थे. उन्होंने देखा है कि पिछले 20-22 सालों में कुछ भी नहीं हुआ है. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि अगर आप एक सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी हैं तो कांग्रेस समर्थन की पेशकश करेगी और “प्यारी बात” करेगी.

हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की रणनीति कही कांग्रेस से बेहतर है. आम आदमी पार्टी आक्रामकता दिखाती है क्योंकि इसके इसके राष्ट्रीय नेता लगातार यात्रा कर रहे हैं, और वे छोटी-छोटी बातों के लिए भी मीडिया की सुर्खियों में हैं. वे पूरे गुजरात में हैं. कांग्रेस के मामले में उनके सभी नेता एक जगह जाते हैं- सौराष्ट्र, सूरत, वडोदरा. उनके सामने, उनकी प्रतिस्पर्धी पार्टी (AAP) एक दिन में चारों कोनों में बैठकें कर रही है. उनकी रणनीति निश्चित रूप से कांग्रेस से बेहतर है.

आज एक बार फिर हार्दिक पटेल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जन्मदिन की बधाई दी और उन्हें युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया। हार्दिक ने ट्वीट किया तो नितिन गडकरी ने धन्यवाद लिखकर उनका आभार भी जताया।

हार्दिक ने लिखा, “भारत में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सड़कों, फ्लाईओवर का जाल बिछाने वाले, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। मेरे जैसे करोड़ों युवा आपकी कार्य के प्रति निष्ठा से अत्यंत प्रेरित हैं।”