Home > Uncategorized > Pakistan: ‘लाहौर में पेट्रोल खत्म, ATM में नहीं है कैश’, पाकिस्तान के पूर्व-क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने बयां किए देश के हालात

Pakistan: ‘लाहौर में पेट्रोल खत्म, ATM में नहीं है कैश’, पाकिस्तान के पूर्व-क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने बयां किए देश के हालात

श्रीलंका के बाद अब पाकिस्तान में भी आर्थिक संकट की आहट सुनाई देने लगी है। बुधवार को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने एक ट्वीट में बताया, “लाहौर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म हो चुका और ATM मशीनों में पैसे नहीं है।”

बता दें कि पाकिस्तान में कुछ महीने पहले एक राजनीतिक संकट खड़ा हो गया था, जिसक बाद क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान को 10 अप्रैल से प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके साथ ही इमरान खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिन्हें एक अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया है।

इमरान खान के हटने के बाद विपक्षी पार्टियों ने नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए नामित किया और उन्होंने 11 अप्रैल को पीएम पद की शपथ ली।

हालांकि पाकिस्तान से आ रही खबरें बताती हैं कि देश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते एक बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो रहा है और डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू लगातार घट रही है।

पूर्व-ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज का ट्वीट इसी आर्थिक संकट को बताता है। हाफिज ने ट्वीट में लिखा, “लाहौर के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं है। न ही किसी एटीएम मशीन में कैश है। आखिर एक आम आदमी को क्यों राजनीतिक फैसलों का नुकसान उठाना पड़ रहा है?” इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भी टैग किया है।

बता दें कि मोहम्मद हफीज की गिनती पाकिस्तानी के उम्दा ऑलराउंडरों में होती है। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तानी टीम का सालों तक हिस्सा रहे हैं और वह 2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम में शामिल थे।