Home > Uncategorized > मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर अंजना ओम कश्यप ने कसा तंज, लिखा- “फैक्ट-चेक के नाम पर पत्थरबाज़ी..

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर अंजना ओम कश्यप ने कसा तंज, लिखा- “फैक्ट-चेक के नाम पर पत्थरबाज़ी..

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर सोशल मीडिया पर लोगों के विचार दो धड़ों में बंट गए हैं। एक तरफ जहां कुछ लोग मोहम्मद जुबैर को निर्दोष बताकर रिहाई की मांग कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ एक वर्ग जुबैर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने, लोगों को उकसाने का आरोप लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। इसी बीच पत्रकार अंजना ओम कश्यप ने भी ट्वीट किया है।

अंजना ओम कश्यप ने ट्विटर पर लिखा कि “वो फैक्टचेक के नाम पर सोशल मीडिया पर सेलेक्टिव पत्थरबाज़ी करता रहा। जिनको फ़ायदा होता रहा आज वही निकले हैं मोहल्ले में!” सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अंजना के इस ट्वीट के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही है। संदीप सिंह ने लिखा कि ‘आज मैडम ने कपिल मिश्रा और यति नरसिम्हानंद को पछाड़ दिया है। ऐसा लग रहा है स्वयं नुपूर शर्मा ट्वीट कर रही हैं।’ निखिल शर्मा ने लिखा कि ‘आप पत्रकार ही हैं ना?’ हिमांशु मिश्रा ने लिखा कि ‘फैक्ट चेक करने के नाम पर काफी कांड कर चुका है इसलिए उसने अपना फोन फार्मेट कर दिया था। लैपटॉप और बाकी गैजेट छुपा दिए ताकि पुलिस के हाथ सबूत न लगे। इसकी अच्छे से जांच हो तो कई बड़े राज खुलेंगे।’

अर्चना पटेल ने लिखा, वो पत्रकारिता के नाम पर दिन भर हिन्दू मुस्लिम पर डिबेट करती रही जिनको फायदा होता रहा वही धर्म के ठेकेदार बने घूम रहे है मोहल्ले में
देश में और क्या चल रहा है कोई मतलब ही नही है रुपया दिन दिन गिरता जा रहा महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ती ही जा रही है इस पर ध्यान ही नही है”