भारत के पूर्व ऑलराउंडर रॉबिन सिंह आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. वेस्टइंडीज में जन्में इस खिलाड़ी का पूरा नाम रवींद्र रामनारायण सिंह है. 1990 के दशक में रॉबिन सिंह भारतीय वनडे टीम से बेहद अहम सदस्य थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1999 वनडे वर्ल्ड कप भी खेला.
रॉबिन सिंह ने 7 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वो वेस्ट इंडीज में स्कूल और क्लब लेवल पर क्रिकेट खेलते थे। रॉबिन ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘एक बार इंडिया से हैदराबाद ब्लू नाम की क्रिकेट टीम टूर्नामेंट खेलने वेस्ट इंडीज आई थी। तब मैंने त्रिनिदाद की ओर से वो मैच खेला था। मेरी परफॉर्मेंस अच्छी थी। तब अकबर इब्राहिम नाम के शख्स ने मुझे इंडिया आने का ऑफर दिया।’
रॉबिन के अनुसार, ‘मैं 19 साल की उम्र में पहली बार इंडिया आया था। मेरे लिए ये बिल्कुल नया एक्सपीरियंस था। मैं पहले मुंबई पहुंचा और फिर फ्लाइट से मद्रास (अब चेन्नई) जाना था।’ मुझे भारत के लिए क्रिकेट खेलने के लिए पहले यहां की सिटिजनशिप लेनी थी, लेकिन ये तय नहीं था कि मैं इंडिया टीम में सिलेक्ट हो पाऊंगा या नहीं।हालांकि, 1989 में जब रॉबिन सिंह को इंडियन सिटिजनशिप मिली, तभी उनका वेस्ट इंडीज टूर के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन भी हो गया था।
रॉबिन सिंह का जन्म त्रिनिदाद में 14 सितंबर 1969 में हुआ था. वो पढ़ाई करने के लिए 1980 के दशक में भारत आए थे. यहां उन्होंने पढ़ाई मद्रास यूनिवर्सिटी से की. इसी दौरान शानदार खेल के दम पर रणजी ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम में जगह भी बनाई.