Home > Uncategorized > 40 साल के Zomato डिलीवरी बॉय ने 19 साल की लड़की को जबरन किया किस, कहा- अंकल हूं तुम्हारा

40 साल के Zomato डिलीवरी बॉय ने 19 साल की लड़की को जबरन किया किस, कहा- अंकल हूं तुम्हारा

महाराष्ट्र के पुणे में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां 42 साल के जोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) ने 19 साल की लड़की को जबरन किस कर दिया. लड़की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार कर लिया है. मामला येवलेवाड़ी इलाके की नामित सोसायटी का है.

कोंढवा पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंजीनियरिंग की छात्रा है और कोंढवा के ही एक कॉलेज में पढ़ती है. 17 सितंबर की रात करीब 9:30 पर उसने जौमेटो से खाना ऑर्डर किया। रईस शेख खाना लेकर उसके घर पहुंचा और उसने लड़की से पीने के लिए पानी मांगा।

लड़की ने बताया कि जैसे ही वह पानी लेकर आई, वह उससे घरवालों के बारे में पूछने लगा. जब लड़की ने बताया कि वह फ्लैट में अपनी दो दोस्तों के साथ रहती है, जो कि उस समय अपने-अपने घर गई हुई थीं. डिलीवरी बॉय को जैसे ही पता लगा कि लड़की इस समय अकेली है, उसने दोबारा से लड़की से एक और गिलास पानी मांगा।

लेकिन इस बार पानी लाने के लिए जैसे ही लड़की मुड़ी, जोमैटो बॉय ने उसे पीछे से पकड़ लिया और गाल पर दो बार किस किया. किस करने के बाद जोमैटो बॉय वहां से चला गया. जाते-जाते उसने यह भी कहा कि वह उसके अंकल जैसा है. अगर उसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह बेझिझक उसे बोल सकती है.

लेकिन जाने के बाद भी वह उसे WhatsApp नंबर पर मैसेज करने लगा. पीड़िता ने बताया कि पहले वह कंप्लेंट करने से हिचकिचा रही थी. लेकिन जब वह उसे WhatsApp पर मैसेज करने लगा तो उसने कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया.

युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।