दिल्ली से देहरादून, दिल्ली से चंड़ीगढ़ और दिल्ली से हरिद्वार का सफर अब 5 घंटे के बजाय 2 घंटे में पूरा होगा
केंद्रीय सड़क परिवहन और हाइवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-हरिद्वार के लिए नई सड़कों पर काम कर रहा है। इस नए प्लान से मौजूदा समय में जो सफर 5 घंटे में पूरा होता था, वो करीब 2 घंटे कम हो जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे 2 साल के भीतर शुरू कर दिया जाएगा। जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी 727 किमी से घटकर 572 किमी हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि इस नए एक्सप्रेस-वे के जरिए 6 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंच जाएंगे।
इसके अलावा, नितिन गडकरी आज रतलाम में बन रहे 8-लेन दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे के मध्य प्रदेश सेक्शन का जायजा लेंगे। यह एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 8,437 करोड़ रुपये है जो कि अगले साल नवंबर में पूरा होने वाला है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मंदसौर (102.4 किमी), रतलाम (90.1 किमी) और झाबुआ (52 किमी) से होकर गुजरेगा। मध्य प्रदेश यह एक्सप्रेव कुल 245 किमी का होगा। 8-लेन एक्सप्रेसवे में MP के तीन जिलों में 214 पुल, 511 पुलिया, 100 छोटे और बड़े अंडरपास और सात टोल बूथ बनाए जाएंगे।
नए एक्सप्रेसवे से दिल्ली और मुंबई के बीच का सफर 24 घंटे के बजाय घटकर 12 घंटे हो जाएगा और इसकी करीब 130 किमी कम हो जाएगी। National Highway Authorities of India (NHAI) के मुताबिक, हाइवे के किनारे करीब 20 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे।