Saturday, April 19, 2025
Home > उत्तराखण्ड > VIKASNAGAR : जाखन गांव में भूस्खलन से गांव में हड़कंप 15 मकान और 6 गोशालाएं जमींदोज

VIKASNAGAR : जाखन गांव में भूस्खलन से गांव में हड़कंप 15 मकान और 6 गोशालाएं जमींदोज

देहरादून के विकासनगर में ग्राम पंचायत मदरसू के मजरा जाखन में भूस्खलन और भूस्खलन से 15 घर और 7 गौशालाएं नष्ट हो गईं। अचानक आई आपदा से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर भागने लगे. मकान गिरने से उनमें रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों को पास के गांव के एक स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है। गांव में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

पिछले कई दिनों से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने के साथ ही गांव के अंदर सड़कों और घरों में दरारें दिखाई दे रही थीं. इस तरह की स्थिति से ग्रामीण डरे हुए थे, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि अचानक इतनी बड़ी आफत आ जाएगी.