Home > Uncategorized > 11 अक्टूबर को Pithoragarh के दौरे पर आएंगे PM मोदी, चीन सीमा से प्रधानमंत्री देंगे सनातन व सुरक्षा का संदेश

11 अक्टूबर को Pithoragarh के दौरे पर आएंगे PM मोदी, चीन सीमा से प्रधानमंत्री देंगे सनातन व सुरक्षा का संदेश

PM Narendra Modi Pithoragarh Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चीन सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले (Pithoragarh District) के दौरे पर 11 अक्टूबर को आएंगे। दो दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री आदि कैलाश (Adi Kailas) दर्शन के साथ ही ओल्ड लिपुलेख में साइट सीन स्थल का उद्घाटन कर सनातन और देश की सुरक्षा का भी संदेश देंगे। इस साइट सीन स्थल पर पहुंचकर यात्री सीधे कैलास मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे।

भारत-चीन के मध्य सामरिक रूप से बेहद खास है अक्टूबर का माह
दरअसल भारत-चीन (India-China) के मध्य अक्टूबर का महीना सामरिक रूप से बेहद खास है। 1962 में अक्टूबर में ही चीन ने युद्ध की शुरुआत की थी, लेकिन तमाम कोशिश के बाद भी वह उत्तराखंड (Uttarakhand) से लगती इस सीमा पर चढ़ाई की हिम्मत नहीं जुटा पाया।

धारचूला में सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे प्रधानमंत्री
वहीं, कोविड के बाद से ही चीन अधिकृत तिब्बत (Tibet) तक होने वाली कैलास मानसरोवर यात्रा (Kailash Manasarovar Yatra) भी स्थगित है। ऐसे में प्रधानमंत्री एक साथ धारचूला में धर्म ध्वजा के साथ ही सुरक्षा को पुख्ता करने वाला अजेय पताका भी फहराएंगे।

इससे पहले साल 2017 में एक चुनावी सभा में पिथौरागढ़ पहुंचे थे पीएम
देशवासियों के विश्वास को भी मजबूत करेंगे कि हम चीन (China) से किसी मायने में कम नहीं हैं। इससे पूर्व प्रधानमंत्री 2017 में एक चुनावी सभा में पिथौरागढ़ (Pithoragarh) पहुंचे थे।