Home > Uncategorized > उत्तराखंड में और मजबूत होगा आपदा प्रबंधन मैकेनिज्म, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड में और मजबूत होगा आपदा प्रबंधन मैकेनिज्म, सीएम धामी ने कही ये बड़ी बात

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। लंदन से तीन दिवसीय दौरे के बाद लौटने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस कांन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में नवंबर के महीने में आपदा प्रबंधन पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन पर सेमिनार का होगा आयोजन
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रदेश में नवंबर के महीने में आपदा प्रबंधन पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक आपदाओं और क्लाइमेट चेंज के साथ ही कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा और मंथन करेंगे।

हिमालय के संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी को शुद्ध पानी, शुद्घ वायु और शुद्ध वातावरण देने का काम देवभूमि यानी की हिमालय से ही होता है। हिमालय सुरक्षित और संरक्षित रहना चाहिए। इसलिए हिमालय के संरक्षण की जिम्मेदारी हमारी है। उन्होंने कहा कि हम इकोलॉजी और इकोनामी को बैलेंस हो ऐसे विकास मॉडल पर काम कर रहे हैं।

उत्तराखंड में आपदाओं के कारण होता है करोड़ों का नुकसान
उत्तराखंड में हर साल प्राकृतिक आपदाओं के कारण करोड़ों का नुकसान होता है। कभी अतिवृष्टि तो कभी भूस्खलन के कारण लोगों को प्रकृति की मार झेलनी पड़ती है। पिछले कुछ सालों में क्लाइमेट चेंज के कारण भी उत्तराखंड में कई बदलाव देखने को मिले हैं। जहां तापमान वृद्धि के कराण ग्लेशियर पिघल रहे हैं तो वहीं बारिश के बदले पैर्टन के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।