Thursday, November 14, 2024
Home > Uncategorized > ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक ने दिया आपत्तिजनक वयान, क्रिकेट जगत को किया शर्मशार

ऐश्वर्या राय पर पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रजाक ने दिया आपत्तिजनक वयान, क्रिकेट जगत को किया शर्मशार

पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत में जारी ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो चुकी है. टूर्नामेंट में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टीम अपने घर भी पहुंच गई है. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर्स लगातार बाबर आजम और टीम पर हमला बोल रहे हैं. ऐसे में कई विवादित बयान भी आए हैं.

इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना करते हुए सारी हदें पार कर दी. अब्दुल रज्जाक ने PCB की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से करते हुए ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार किया है.

एक प्रोग्राम में रज्जाक ने पीसीबी की नियत पर बात करते हुए कहा कि अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी. रज्जाक के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

रज्जाक ने जब यह बयान दिया, तब उनके साथ उस मंच पर 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी समेत बाकी प्लेयर मंच पर मौजूद थे. सभी ये सुनकर हंसने लगे. ऐसे में रज्जाक के साथ यह सभी प्लेयर भी लपेटे में आ गए. पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘हमारे क्रिकेटर्स की यही मानसिकता है. ऐश्वर्या राय पर दिए अपने इस कमेंट पर रज्जाक को शर्म आनी चाहिए. रज्जाक ने यह शर्मनाक उदाहरण पेश किया है.’

अपने बयान में क्या कहा था अब्दुल रज्जाक ने?
रज्जाक ने कहा था, ‘मैं यहां पीसीबी के इरादे के बारे में बात कर रहा हूं. जब मैं खेल रहा था तो मुझे पता था कि मेरे कप्तान यूनिस खान के इरादे अच्छे हैं. मैंने उनसे आत्मविश्वास और साहस सीखा और अल्लाह का शुक्र है कि मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सका.’

पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर रज्जाक ने कहा, ‘अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. इसलिए आपको पहले नियत ठीक करनी होगी.’ बता दें कि रज्जाक के साथ उस कार्यक्रम में 2009 टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी शाहिद अफरीदी समेत बाकी प्लेयर मंच पर मौजूद थे. सभी ये सुनकर हंसने लगे.