Home > Uncategorized > पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू, इस दिन खत्म होगा बारिश का इंतजार

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू, इस दिन खत्म होगा बारिश का इंतजार

नवरी में अब तक ऊंचाई वाले इलाकों में एक-दो दिन छोड़ विंटर बारिश नहीं हुई। जिसके चलते मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है। कोहरे की वजह से मैदानी इलाकों में पहाड़ों के मुकाबले अधिक ठंड पड़ रही है। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बदरीनाथ, केदारनाथ व हेमकुंड साहिब में हल्की बर्फबारी हुई। चोटियों पर हो रही ताजा बर्फबारी से तापमान लगातार गिर रहा है। बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार 28 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव होने से बारिश की संभावना है।

बारिश होने के बाद ही सूखी और गलन वाली ठंड से राहत मिलेगी। मैदानी इलाकों में 25 जनवरी के बाद कोहरे से राहत मिलने की भी बात कही गई है। बात करें आज के मौसम की तो मैदानी इलाकों में आज भी कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है, यहां कोहरा छाया रहेगा। सुबह-शाम के साथ ही रात को कोहरा छाने से गलन वाली ठंड पड़ेगी। गुरुवार शाम तक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है। जिससे उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और आसपास के क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान करीब तीन डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है।