Home > Uncategorized > UKPSC: पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए सात सितंबर से जमा कराएं शुल्क, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

UKPSC: पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए सात सितंबर से जमा कराएं शुल्क, आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन

UKPSC Latest News: प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब सात सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का मौका है।
उत्तराखंड पीसीएस-2024 मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया सात सितंबर से शुरू होगी। आयोग ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

आयोग सचिव गिरधारी सिंह रावत के मुताबिक, 182 पदों के सापेक्षक 14 जुलाई को पीसीएस प्री परीक्षा हुई थी, जिसका परिणाम 28 अगस्त को जारी किया गया था। प्री परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए अब सात सितंबर से 21 सितंबर तक शुल्क जमा करने का मौका है। मुख्य परीक्षा हरिद्वार और हल्द्वानी में कराई जाएगी। केंद्र का विकल्प ऑनलाइन भरना होगा।

एक बार केंद्र निर्धारण होने के बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकेगा। मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि तक शुल्क जमा न कराने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। बताया, मुख्य परीक्षा के लिए प्री के सफल अभ्यर्थियों को आवेदनपत्र की प्रिंटआउट के साथ अपने प्रमाणपत्र आयोग कार्यालय में जमा कराने की जरूरत नहीं है। मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूचना अलग से जारी की जाएगी। इसके बाद ही अभिलेख सत्यापन किया जाएगा।
किसका कितना शुल्क

श्रेणी            शुल्क (रुपये में)
सामान्य          272.30
ओबीसी          172.30
एससी,एसटी    122.30
ईडब्ल्यूएस      172.30
दिव्यांग           22.30