Home > Uncategorized > Uttarakhand: त्रियुगीनारायण जा रही बस की चपेट में आया बाइक सवार, जखोली के विनोद कुमार की दर्दनाक मौत

Uttarakhand: त्रियुगीनारायण जा रही बस की चपेट में आया बाइक सवार, जखोली के विनोद कुमार की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलवाड़ा जीएमवीएन के समीप एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की बस की चपेट से आने से दर्दनाक मौत हो गई। ये बस त्रिजुगीनारायण जा रही थी, जहां सवारियों को विवाह आयोजन में शामिल होना था।

शुक्रवार की शाम विनोद कुमार अगस्त्यमुनि से अपनी मोटरसाइकिल से तिलवाड़ा आ रहा था, इस दौरान वह हाईवे पर तिलवाड़ा बाजार से लगभग एक किलोमीटर आगे गढ़वाल मंडल विकास निगम के समीप मोड पर विपरीत दिशा में आ रही बस की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

जखोली ब्लॉक के दरमोला गांव का निवासी था मृतक
घटना की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस की घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इस बस में सवाल लोग त्रिजुगीनारायण जा रहे थे, जिन्हें शनिवार को वहां एक विवाह आयोजन में शामिल होना था। मृतक व्यक्ति जखोली ब्लॉक के दरमोला गांव का निवासी था, और कपड़ों सिलने का काम करता था। अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौहान ने बताया कि फरार चालक की खोलवीन की जा रही है। साथ ही घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।