Home > Uncategorized > Uttarakhand: SDM ने 9 मुस्लिम लोगों को भेजा नोटिस, मस्जिद दस्तावेज का मूल रिकॉर्ड से नहीं हुआ मेल

Uttarakhand: SDM ने 9 मुस्लिम लोगों को भेजा नोटिस, मस्जिद दस्तावेज का मूल रिकॉर्ड से नहीं हुआ मेल

देहरादून: एसडीएम भटवाड़ी की अध्यक्षता में अवैध अतिक्रमण की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है, इनकी जाँच में जानकारी मिली है कि उत्तरकाशी मस्जिद के दस्तावेजों का मूल अभिलेखों से मेल नहीं है। जिस कारण से मस्जिद के लिए जमीन खरीदने वाले मुस्लिम लोगों और आश्रितों को नोटिस भेजे गए हैं। इनमें तीन मृतकों के नाम भी नोटिस जारी हुए हैं।

एसडीएम भटवाड़ी की ओर से नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में निर्मित मस्जिद को लेकर बीते बृहस्पतिवार को मुस्लिम समुदाय के करीब 9 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं। जिनमें से तीन मृतक भी हैं। भेजे गए नोटिसों के अनुसार मस्जिद के दस्तावेजों के कूट रचित होने की बात कही गई है। साथ ही इन मुस्लिम लोगों ने जो भी दस्तावेज प्रशासन को अब तक दिए हैं, वह सभी छाया प्रति में हैं, जिनका मूल अभिलेखों से कोई भी मेल नहीं हो पा रहा है।

इसके चलते प्रशासन भी आपत्तियों का निस्तारण नहीं कर पा रहा है। लेकिन तहसील प्रशासन ने 9 लोगों को नोटिस जारी कर दिया है। इनमें तीन मृतक हैं। इनमें इकबाल बेग, यासीन बेग और महमूद अली शामिल हैं।